Saturday, February 28, 2009

डिप्टी खेडा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से डिप्टी खेडा सराय में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डिप्टीखेडा, भीलों की भागल, डिप्टी व काडा, सुन्दरचा इत्यादि लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। संस्था अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि शिविर में 215 रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। डॉ शेरसिंह चौधरी व सीस्टर अनुसूया गेास्वामी ने शिविर में सेवाएं दी। शिविर में नौ रोगी टीबी, छह स्कीन समस्या, पांच दिल की बीमारी, दो गांठ की बायफसी, पांच आंख से संबंधित रोग से ग्रसित रोगी थे। 27 गंभीर रोगियों को जांच के लिए आर के चिकित्सालय में उपचार के लिए महिला मंडल सहयोग करेगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धीरज सिंह राणावत, सुरेश कुमावत, भरत पालीवाल, संस्था अध्यक्ष लाड मेहता, परामर्शक श्रीमती सुशिला बडाडा, श्रीमती संतोष मेहता, सहमंत्री मंजूला मादरेचा, कन्या मंडल प्रभारी पुष्पलता मादरेचा आदि ने स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया। डॉ शेरसिंह का संस्था की ओर से साहित्य व कन्या सुरक्षा के कलेण्डर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

No comments: