Sunday, February 22, 2009

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में छात्रो ने लिया उत्साह से भाग

राजसमन्द। विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट जयपुर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रतिभावान छात्रवृति परीक्षा मे राजसमन्द जिले के 1061 छात्रो ने जिले के विभिन्न केन्द्रो पर उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। सर्वाधिक छात्र संख्या के केन्द्र गायत्री विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय किशोरनगर मे 485 तथा गायत्री पब्लिक सैकण्डरी स्कूल धोइन्दा में 268 छात्रो ने परीक्षा में भाग लिया। केन्द्राध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा एवं नारायणलाल पालीवाल ने बताया कि छात्रो ने उत्साह से भाग लिया। नवज्योति केन्द्र कोठारिया मे 98, वीरपत्ता आमेट में 103 छात्रो ने परीक्षा दी। शेखावास भीम के कविता मौर्य, धांयला के गोबरीलाल मीणा, द्वारकेश रीछेड के प्रकाश आमेटा ने परीक्षा सुव्यवस्थित सम्पन्न हेाने की जानकारी दी। जिला समन्वयक हरिवल्लभ पालीवाल ने विभिन्न केन्द्रों पर जाकर परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्रों को पांच हजार, तीन हजार, दो हजार तथा सौ छात्रों को एक-एक हजार रुपए की छात्रवृति, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत करता है तथा राज्य के निर्धन व जरूरतमन्द छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। परीक्षा में जिले के सूर्योदय, नवप्रभात एमडी, हरिता, संगीता, ज्ञान ज्योति कांकरोली, मयूर, शारदा, सरस्वती राजनगर, जयभारत, ज्ञानदीप, नवज्योति, शारदा कोठारिया, सृजन धोइन्दा, ओमेगा आमेटा, हीरा का बाडिया, आलेला भीम विद्यालयों के छात्रो सहित सभी परीक्षा केन्द्रों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

No comments: