Tuesday, February 24, 2009

जिला प्रमुख के चुनाव अविलम्ब कराने की मांग

राजसमन्द। जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंह रावत ने राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के एक ज्ञापन फैक्स द्वारा भेजकर राजसमन्द जिला प्रमुख के चुनाव अविलम्ब कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रमुख के चुनाव नहीं कराने पर न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने 23 अक्टूबर, 08 को जिला प्रमुख राजसमन्द के चुनाव घोषित किए मगर 14 अक्टूबर 08 को एक आदेश जारी करके चुनावा स्थगित कर दिए। रावत ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय मे रिट दायर की थी। न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग (पंचायत)को 13 दिसम्बर 08 के बाद अविलम्ब चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताा कि न्यायालय ने आदेश के तीन माह बाद भी पालना नहीं करके आयोग अदालत की अवमानना कर रहा है। रावत ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में चुनाव घोषित नहीं होने पर निर्वाचन आयेाग जयपुर एवं जिला निर्वाचन (पंचायत) के खिलाफ अवमानना की रिट दायर की जाएगी।

No comments: