राजसमन्द। जिले में पंचायत उप चुनाव के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के सदस्यों के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदाना की गणना शनिवार को प्रात: कांकरोली के बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे हुई। मतगणना में भाजपा के दो एवं कांग्रेस का एक उम्मीदवार घोषित हुए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद ओंकार सिंह ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन में छह हजार 287 मत पडे जिसमें से भाजपा के रामलाल को दो हजार 269 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के शंकर को तीन हजार 797 मत प्राप्त कर एक हजार 528 मतों से विजय दर्ज की। इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों में 221 मत खारिज हुए। उन्होने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में आठ हजार 363 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार गायडसिंह को तीन हजार 381 मत मिले तथा भाजपा के सज्जनसिंह ने चार हजार 827 मत प्राप्त कर एक हजार 446 मतों से विजय हासिल की। यहां डाले गए मतों में 155 मत खारिज हुए है। इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 में 9 हजार 262 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार डाऊसिंह को चार हजार 327 मत मिले तथा भाजपा के गुलाबङ्क्षसह ने चार हजार 548 मत प्राप्त कर 221 मतों से विजय हासिल की यहां डाले गए मतों में 387 मत खारिज हुए है।जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने नव निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी धरमानी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, भीम कैलाश चन्द्र लखारा, कुम्भलगढ हिम्मत ङ्क्षसह बारहठ, नगरपालिका नाथद्वारा के आयुक्त एनडी मटाई सहित चुनाव से जुडे अधिकारी, कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद ओंकार सिंह ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन में छह हजार 287 मत पडे जिसमें से भाजपा के रामलाल को दो हजार 269 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के शंकर को तीन हजार 797 मत प्राप्त कर एक हजार 528 मतों से विजय दर्ज की। इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों में 221 मत खारिज हुए। उन्होने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में आठ हजार 363 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार गायडसिंह को तीन हजार 381 मत मिले तथा भाजपा के सज्जनसिंह ने चार हजार 827 मत प्राप्त कर एक हजार 446 मतों से विजय हासिल की। यहां डाले गए मतों में 155 मत खारिज हुए है। इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 में 9 हजार 262 मत पडे जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार डाऊसिंह को चार हजार 327 मत मिले तथा भाजपा के गुलाबङ्क्षसह ने चार हजार 548 मत प्राप्त कर 221 मतों से विजय हासिल की यहां डाले गए मतों में 387 मत खारिज हुए है।जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने नव निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसी धरमानी, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, भीम कैलाश चन्द्र लखारा, कुम्भलगढ हिम्मत ङ्क्षसह बारहठ, नगरपालिका नाथद्वारा के आयुक्त एनडी मटाई सहित चुनाव से जुडे अधिकारी, कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment