Tuesday, February 24, 2009

परिवहन विभाग के गार्ड से मारपीट के आरोप में चार गिरफ्तार

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर चारभुजा क्षेत्र के मानसिंह का गुड़ा घाटे में सोमवार रात परिवहन विभाग के गार्ड से मारपीट कर उसे अगवा करने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवहन विभाग के निरीक्षक नैन सिंह व गार्ड श्रवण सिंह और राधेश्याम सोमवार रात को मानसिंह का गुड़ा घाटे में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। रात सवा आठ बजे अजीतगढ़ सीकर निवासी गिरधारी लाल पुत्र सूड़ाराम जाट मार्बल पाटियो से भरा ट्रक लेकर निकला जिसे परिवहन निरीक्षक ने रोका और कागजात के बारे में पूछताछ की जिस पर उसने पीछे आ रही जीप मे सवार व्यक्ति के पास उक्त कागजात होने की बात कही। काफी देर तक जीप नहीं आने पर परिवहन निरीक्षक दोनों गार्ड को गिरधारी के ट्रक के पास खड़ा कर अन्य ट्रकों की जांच के लिए पहुंचा। इसी दौरान एक जीप में लोगों ने गार्ड श्रवण सिंह से मारपीट कर उसे जबरन जीप में डालकर केलवा की ओर ले गए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। परिवहन निरीक्षक नैन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए रात करीब दो बजे रायपुर सीकर निवासी तथा केलवा कस्बे में विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट कम्पनी संचालक अशोक पुत्र बोदी लाल, ट्रक चालक गिरधारी लाल पुत्र सूड़ाराम जाट, मनोहर लाल पुत्र बालु स्वामी को गिरफ्तार किया जबकि जीप चालक शाहपुरा निवासी हीरा पुत्र नाथू राम बुनकर को मंगलवार दिन में गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट, अपहरण एवं राज्यकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि चारों को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

No comments: