Tuesday, February 24, 2009

राज्य सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे : कुमावत

राजसमन्द। अमरूदों का बाग जयपुर में आहूत रैली में भाग लेने के लिए राजसमन्द जिले से विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार रात्रि को रवाना हुआ।
इधर विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने बताया कि 25 फरवरी तक अगर राज्य सरकार ने विद्यार्थी मित्रों की समयावधि नहीं बढाई तो राज्य सरकार इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। संघ अपने योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश व्यापी उग्र आन्दोलन करेगा जिसके अन्तर्गत सद्बुद्धि यज्ञ, मुख्यमंत्री की शव यात्रा व पूतला दहन, गिरफ्तारी, धरना प्रदर्शन सहित लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को किसी भी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिाय जाएगा व लोकसभा चुनाव में विद्यार्थी मित्र बहिष्कार कर टोलियां बनाकर विपक्ष में प्रचार करेंगे।संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल पालीवाल ने कहा कि अगर राज्य सरकार विद्यार्थी मित्रों की समयावधि नहीं बढाती है तो फिर से शिक्षण व्यवस्था गडबडा जाएगी और फिर से तालाबंदी व आन्दोलन जैसे हालात परीक्षा समय में उत्पन्न होंगे। ऐसे समय कौन उत्तर पुस्तिका जांचेगा, कौन लेगा परीक्षा, कौन देगा समय पर परीक्षा परिणाम, क्योंकि अधिकांश विद्यालय तो विद्यार्थी मित्रों के सहारे ही चलते हैं। संघ ने समयावधि 28 फरवरी से बढाकर सत्र पर्यन्त तक करने की मांग की है।

No comments: