Saturday, February 28, 2009

सघन शिक्षण अभ्यास कार्यशाला

राजसमन्द। महाबलिदानी पन्नाधाय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय देलवाडा में शनिवार को महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रो. रोशनलाल जैन महात्मा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए रोशनलाल जैन ने छात्राध्यापिकाओं को आह्वान किया कि कोठारी कमीशन के ध्येय वाक्य भारत के भाग्य का निर्माण कक्षा-कक्ष में हो रहा है। ब्लॉक टीचींग के माध्यम से आपको दस दिवसीय अभ्यास कार्यक्रम में क्रियात्मक अनुभव लेते हुए विद्यालयों के सम्पूर्ण सफल संचालन की शिक्षा लेनी है। ब्लॉक टीचिंग के सह प्रभारी प्रो. प्रभात पानेरी ने सामाजिक चेतना, जन साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, भू्रण हत्या निषेध, बेटी बचाओं आन्दोलन की जानकारी देते हुए रविवारीय काय्रक्रमों में जन चेतना रैली एवं सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न करने की योजना प्रस्तुत की। नाथद्वारा प्रभारी प्रो. आभा त्रिपाठी, नेगडिया प्रभारी प्रो. निशा छाबडा,ं बिलोत प्रभारी आशा पानेरी एवं रंजना रावल, आशा भाटी ने भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र की कार्य योजनाएं प्रस्तुत की।

No comments: