। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके का स्थानांतरण होने पर उनके निवास पर प्रतिपक्ष नेता चुृन्नीलाल पंचोली के नेतृत्व में मेवाड़ी पगडी, गणपति की छवि भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर पार्षद मांगीलाल टांक, दीपचंद गायरी, धन्नालाल भील, सम्पत खटीक, भुरालाल कुमावत, गणेशलाल गुर्जर, पार्षद अर्जुनलाल रेवाडिया आदि उपस्थित थे।
इधर संयुक्त दलित संगठन राजसमन्द की ओर से बुधवार को राजसमन्द से स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके को विदाई दी गई। एसपी निवास पर आयोजित कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकर नगाणी के नेतृत्व में विदाई कार्यक्रम में समस्त संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छवि भेंट कर विदाई दी। समारोह में दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, आदिवासी एकता परिषद के रामलाल मीणा, अम्बेडकर एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष संतोष दूरिया, एडवोकेट हरिशंकर सालवी, कालबेलिया समाज संगठन मंत्री रतननाथ, उदयपुर जिलाध्यक्ष नारूनाथ परमार, पीपरडा ग्राम पंचायत वार्ड पंच गणपतलाल खटीक, नारूनाथ गारडी, नाथूनाथ सोलंकी एवं महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इधर संयुक्त दलित संगठन राजसमन्द की ओर से बुधवार को राजसमन्द से स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके को विदाई दी गई। एसपी निवास पर आयोजित कालबेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकर नगाणी के नेतृत्व में विदाई कार्यक्रम में समस्त संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छवि भेंट कर विदाई दी। समारोह में दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, आदिवासी एकता परिषद के रामलाल मीणा, अम्बेडकर एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष संतोष दूरिया, एडवोकेट हरिशंकर सालवी, कालबेलिया समाज संगठन मंत्री रतननाथ, उदयपुर जिलाध्यक्ष नारूनाथ परमार, पीपरडा ग्राम पंचायत वार्ड पंच गणपतलाल खटीक, नारूनाथ गारडी, नाथूनाथ सोलंकी एवं महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment