राजसमन्द। शहर के गायत्री विद्या मंदिर किशोरनगर मण्डा में पटवार परीक्षा शुरू हेने से एन पहले एक ही रोल नम्बर सीट पर दो आशार्थियों के आ जाने से परीक्षा केन्द्र पर मौजूद कार्मिक हतप्रभ रह गए जबकि नियंत्रण कक्ष पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उडने लगी।
सूचना के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पटवार परीक्षा के लिए शहर के किशोरनगर मण्डा में स्थित गायत्री विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर रोल नम्बर 582916 की सीट पर बैठने के लिए मनीष और मनीषा नाम के आशार्थी पहुंच गए। कक्ष में मौजूद वीक्षक को इस बात की जानकारी होने पर उन्होने केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा के नियंत्रण कक्ष पर उक्त जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष पर मौजूद कार्मिकों ने इसे आरपीएससी की भूल मानते हुए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया। उच्चाधिकारियों ने आरपीएससी से सम्पर्क किया जिस पर उन्होने दिशा निर्देश देते हुए दोनो परीक्षार्थियो को परीक्षा में शामिल करने के लिए कहा।
गडबडी यह हुई : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पटवार भर्ती परीक्षा के लिए संबंधित आशार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। रोल नम्बर 582916 मनीषा पुत्री सोहनलाल लौहार को आवंटित हुआ था और उसे प्रवेश पत्र भी मिल गया था। इधर मनीष पुत्र सोहनलाल लौहार को प्रवेश पत्र नहीं मिलने से वह पटवार परीक्षा नियंत्रण कक्ष पहुंचा और वहां कम्प्युटर पर मनीष पुत्र सोहनलाल अंकित करवाया। सूत्रों ने बताया कि कम्प्यूटर में मनीष की बजाय मनीषा पुत्री सोहनलाल के रोल नम्बर 582916 को भूलवश मनीष के मानते हुए उसे उक्त रोल नम्बर का डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि मनीष लौहार का केन्द्र अजमेर में ब्राईट इंडिया स्कूल था।
सूचना के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित पटवार परीक्षा के लिए शहर के किशोरनगर मण्डा में स्थित गायत्री विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर रोल नम्बर 582916 की सीट पर बैठने के लिए मनीष और मनीषा नाम के आशार्थी पहुंच गए। कक्ष में मौजूद वीक्षक को इस बात की जानकारी होने पर उन्होने केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा के नियंत्रण कक्ष पर उक्त जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष पर मौजूद कार्मिकों ने इसे आरपीएससी की भूल मानते हुए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया। उच्चाधिकारियों ने आरपीएससी से सम्पर्क किया जिस पर उन्होने दिशा निर्देश देते हुए दोनो परीक्षार्थियो को परीक्षा में शामिल करने के लिए कहा।
गडबडी यह हुई : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पटवार भर्ती परीक्षा के लिए संबंधित आशार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। रोल नम्बर 582916 मनीषा पुत्री सोहनलाल लौहार को आवंटित हुआ था और उसे प्रवेश पत्र भी मिल गया था। इधर मनीष पुत्र सोहनलाल लौहार को प्रवेश पत्र नहीं मिलने से वह पटवार परीक्षा नियंत्रण कक्ष पहुंचा और वहां कम्प्युटर पर मनीष पुत्र सोहनलाल अंकित करवाया। सूत्रों ने बताया कि कम्प्यूटर में मनीष की बजाय मनीषा पुत्री सोहनलाल के रोल नम्बर 582916 को भूलवश मनीष के मानते हुए उसे उक्त रोल नम्बर का डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि मनीष लौहार का केन्द्र अजमेर में ब्राईट इंडिया स्कूल था।
No comments:
Post a Comment