राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरड़ा क्षेत्र में धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार पीपरड़ा निवासी जेता पुत्र माना खटीक ने रिपोर्ट दी कि पीपरड़ा गांव में उसने 25 दिसम्बर 1982 को रूपा पुत्र खुमा भील से 15 हजार रुपए में पांच बीघा जमीन खरीदी और इसकी लिखापढ़ी करवाई। उस वक्त विक्रय एवं पंजीयन पर रोक होने से रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी लेकिन तब से उक्त भूमि पर उसका ही कब्जा चल रहा है। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि 28 जनवरी को रूपा के बेटे भोलीराम, अर्जुनलाल, सुरेश व पत्नी गेंदी देवी ने षडयंत्रपूर्वक उक्त भूमि को अपनी बताते हुए लहरी पत्नी रोशन भील को बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीपरड़ा निवासी जेता पुत्र माना खटीक ने रिपोर्ट दी कि पीपरड़ा गांव में उसने 25 दिसम्बर 1982 को रूपा पुत्र खुमा भील से 15 हजार रुपए में पांच बीघा जमीन खरीदी और इसकी लिखापढ़ी करवाई। उस वक्त विक्रय एवं पंजीयन पर रोक होने से रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी लेकिन तब से उक्त भूमि पर उसका ही कब्जा चल रहा है। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि 28 जनवरी को रूपा के बेटे भोलीराम, अर्जुनलाल, सुरेश व पत्नी गेंदी देवी ने षडयंत्रपूर्वक उक्त भूमि को अपनी बताते हुए लहरी पत्नी रोशन भील को बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment