राजसमन्द। उदयपुर से मावली जंक्शन चित्तोडगढ, भीलवाडा होकर अजमेर तक के मीटर गेज रेलमार्ग को ब्रॉडगेज में बदलने के बाद से ही नाथद्वारा से सीधे भीलवाडा ब्रॉडगेज रेल लाइन का छोटा मिसिंग लिंक (छुटा हुआ जोड) वाया कांकरोली, कस्बा गंगापुर है। इस ब्रॉडगेज रेल लाइन के मिसिंग लिंक के निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनता, व्यापारी एवं मतदाताओं द्वारा लगातार रेल मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन, प्रार्थना पत्र, मांग-पत्र, प्रेषित कर की जाती रही है। जिसके जवाब में केवल आश्वासन पत्र ही मिलते रहे हैं। इस प्रस्तावित नाथद्वारा-भीलवाडा-केकडी-टोडारायङ्क्षसह रेल लाइन के निर्माण सर्वें के साथ ही एवं बाद में जिन नई रेल लाइनों का निर्माण पिछले वर्षों में हो चुका है, जबकि राजस्थान के पिछडे जिलों राजसमन्द, भीलवाडा, टोंक, जयपुर के पिछडे क्षेत्र से निकलने वाली प्रस्तावित एवं सर्वेक्षित नाथद्वारा से टोडारायसिंह वाया भीलवाडा, केकडी, ब्रॉडगेज रेल परियोजना धरती पर साकार रूप में उतरने के लिए अभी तक तरस रही है।
No comments:
Post a Comment