Friday, February 20, 2009

शादी का झांसा देकर लोगों को ठग लिया

राजसमंद ।शादी कराने का झांसा देकर कुछ लोगों ने दो लोगों को ठग लिया। एक ने शादी नहीं कराने और दूसरे ने शादी के बाद पत्नी के भाग जाने पर पांच लोगों के खिलाफ खमनोर थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि ऊसरवास निवासी मोहन पुत्र जमुना गुर्जर से भैरूलाल पुत्र शोभा गुर्जर और नाथू पुत्र केसा गुर्जर ने उसके बेटे की शादी कराने की बात कही। जिस पर उसने दोनों को शादी के लिए 83 हजार रूपए और जेवरात दिए। उन्होंने न तो शादी कराई और न ही रूपए व जेवर वापस लौटाए। मोहन ने उनके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया। इसी प्रकार दूसरे मामले में नारू पुत्र देवा गुर्जर से शादी के नाम पर कुंवारियां थाना क्षेत्र के देवरीखेडा निवासी शंकरलाल और सुन्दरचा निवासी कैलाश पालीवाल ने एक लाख रूपए और जेवरात लिए। दोनों ने उसकी शादी भीलवाडा-गुडली निवासी लक्ष्मी गुर्जर के साथ करा दी। शादी के कुछ ही दिन बाद वह बिना बताए चली गई। जिसका आज तक पता नहीं है। मामले को लेकर नारू ने तीनों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: