Saturday, February 28, 2009

होश उड गए पटवारी परीक्षा के आशार्थियों के

राजसमन्द। पटवार परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र बनवाने पहुंचे आशार्थियों के होश तब उड गए जब उन्हें मालूम हुआ कि परीक्षा केन्द्र राजसमंद जिले में न होकर अन्यत्र जिले में है। ऐसे में परीक्षार्थी और उनके परिजन राजस्थान लोक सेवा आयोग की लापरवाहियों पर काफी खीझते नजर आए। राजनगर निवासी पवित्र यादव शुक्रवार दिन में पटवार परीक्षा केलिए प्रवेश पत्र लेने कलेक्ट्रेट पहुंचा और निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अंकित कर सम्बन्धित अधिकारी को प्रस्तुत किया तो ज्ञात हुआ कि यादव का परीक्षा केन्द्र राजसमन्द जिले में नहीं होकर दयानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में है। यह सुनकर यादव ने स्वयं को ठगा सा महसूस किया। एकबारगी तो उसने पटवार परीक्षा छोड़ देने का भी मानस बना दिया। इसी प्रकार शहर की एक अन्य परीक्षार्थी देवांगी औदिच्य का रिश्तेदार भी प्रवेश पत्र लेने पहुंचा लेकिन वहां से पता चला कि देवांगी का परीक्षा केन्द्र भी अजमेर शहर में है। उक्त परीक्षार्थियों के अनुसार जब उन्होंने राजसमन्द जिले से ही फार्म खरीद कर भरा है तो उनका परीक्षा केन्द्र भी राजसमन्द जिले में होना चाहिए।

No comments: