Friday, February 20, 2009

सेवानिवृत शिक्षकों के लाखों रुपए अटके पड़े

राजसमन्द। जिले के शिक्षक जो सत्र 06 अथवा उसके बाद सेवानिवृत हुए हैं तथा उन्हें छठे वेतनमान का लाभ मिलना है उन्हें छह माह से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक नए वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए कडी प्रतिक्रिया दी है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरि गोस्वामी ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक अपने प्रकरणों को निपटाने के लिए आए दिन संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें रूखा जवाब देकर टरका दिया जाता है। शिक्षक कभी खण्ड शिक्षा अधिकारी तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं। इन शिक्षकों को नए वेतनमान का लाभ मिल जाने पर लगभग दो से तीन लाख रुपयों की एरियर की राशि मिलती है लेकिन जिले के सेवानिवृत शिक्षक अब तक इतनी बडी राशि के लाभ से वंचित है।
शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, जिला संगठन मंत्री गिरिजा श्ंाकर पालीवाल, प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल एवं यशोदा दशोरा ने कहा कि सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता बरते जाने के आदेश के बावजूद कोई भी कार्यालय सहानुभूति से इनके प्रकरणों को निपटाने की नहंी सोचता। शिक्षक संघ के घनश्याम माली, नाथूसिंह, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र शर्मा, हेमसिंह, कालुसिंह, मोतीलाल पालीवाल, शिवदास आदि ने निदेशक पेंशन विभाग राजस्थान को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि अविलम्ब इन सेवानिवृत शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ दिलवाने की कार्रवाई करें।

No comments: