Saturday, February 28, 2009

मंदिर में चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के केलवा कस्बे के जैन मंदिर में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में केलवा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि गत 19 फरवरी की रात को जैन मंदिर से अज्ञात व्यक्ति दानपेटी का ताला तोड़ कर अंदर से नकदी चुरा कर ले गए। केलवा थाने में इस सम्बन्ध में देवीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई भंवर सिंह मारवाड़, कांस्टेबल सुरेश व अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने मामले का अनुसंधान शुरू किया। दल को सुराग लगा कि इस चोरी में केलवा क्षेत्र के मार्बल माइंस इलाकों में कार्यरत श्रमिक ही शामिल है। इस पर केलवा क्षेत्र में अमावस के दिन श्रमिकों के अवकाश रहने तथा खरीदारी के लिए केलवा कस्बे आने की बात को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों पर निगरानी शुरू की। हैसियत से ज्यादा खर्च करने पर पुलिस ने किशनपुर केलवा निवासी देवीलाल पुत्र धन्नालाल नायक, लक्ष्मण पुत्र जीतमल नायक तथा मिट्ठालाल पुत्र लालू नायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने चोरी करने से इनकार किया। वहीं लक्ष्मण लाल ने घटना के वक्त उदयपुर शादी में होने की बात कही। इस पर उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जिसमें सामने आया कि घटना के दिन लक्ष्मण लाल केलवा में घटना स्थल के आसपास ही था। कड़ी पूछताछ करने पर तीनों टूट गए और उन्होंने चोरी करना कबूला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो मार्च तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।

No comments: