राजसमन्द। पढे लिखे कई नौजवानों को एक ओर जहां रोजगार की तलाश में इधर उधर भटकना पड रहा है वहीं जीवन बीमा क्षेत्र में विक्रय कार्य के विपुल अवसर उपलब्ध है।
उपरोक्त विचार रोजगार सहायता शिविर में राजसमन्द हेल्पलाइन के केरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की राजसमन्द शाखा के विकास अधिकारी राजकुमार दक ने व्यक्त करते हुए बताया कि बारह लाख से अधिक व्यक्ति निगम में एजेन्ट का कार्य कर आजीविका चला रहे हैं। दक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी युवक युवती बीमा एजेंसी ले सकता है। पांच हजार से कम आबादी क्षेत्र के निवासी की शैक्षणिक योग्यता दसबीं पास एवं अधिक जनसंख्या में बारहवीं पास आवश्यक है।
दक ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के जीवनसाथी भी अब नियोजक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर बीमा कार्य कर सकते हैं। बीमा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होने से व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निगम का बीमा कार्य करने पर उसे वंशानुगत कमीशन के साथ अनेक सुख सुविधाएं, मान सम्मान और अनवरत प्रगति के मार्ग मिलते हैं जो दूसरे व्यवसायों से कहीं अधिक है। दक ने अनेक व्यक्तियों के उदाहरण बताएं जिन्होने बीमा क्षेत्र में जुडने के पश्चात इसमें अत्यधिक उन्नति की है।
उपरोक्त विचार रोजगार सहायता शिविर में राजसमन्द हेल्पलाइन के केरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की राजसमन्द शाखा के विकास अधिकारी राजकुमार दक ने व्यक्त करते हुए बताया कि बारह लाख से अधिक व्यक्ति निगम में एजेन्ट का कार्य कर आजीविका चला रहे हैं। दक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी युवक युवती बीमा एजेंसी ले सकता है। पांच हजार से कम आबादी क्षेत्र के निवासी की शैक्षणिक योग्यता दसबीं पास एवं अधिक जनसंख्या में बारहवीं पास आवश्यक है।
दक ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के जीवनसाथी भी अब नियोजक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर बीमा कार्य कर सकते हैं। बीमा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होने से व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निगम का बीमा कार्य करने पर उसे वंशानुगत कमीशन के साथ अनेक सुख सुविधाएं, मान सम्मान और अनवरत प्रगति के मार्ग मिलते हैं जो दूसरे व्यवसायों से कहीं अधिक है। दक ने अनेक व्यक्तियों के उदाहरण बताएं जिन्होने बीमा क्षेत्र में जुडने के पश्चात इसमें अत्यधिक उन्नति की है।
No comments:
Post a Comment