Friday, February 20, 2009

अभिजीत एवं मनीष ने किया जिले का नाम रोशन

राजसमन्द। नेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा नेपाल में आयोजित सर्राफ मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल के दो प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडियों ने भारत बी की ओर से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजसमन्द जिले का गौरव बढाया है। प्रतियोगिता में भारत बी ने उप विजेता का खिताब जीता। प्राचार्य यूके झा ने बताया कि विद्यालय के अभिजीतसिंह चौहान तथा मनीष पालीवाल (देवथडी) ने भारत बी सीनियर वर्ग से खेलते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने बताया कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ललित पांडे ने भारत बी टीम के मेनेजर की भूमिका निभाई। पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में छह देशों की टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता लीग कम नोक आउट पद्धति से खेली गई। उन्होने बताया कि विद्यालय के खिलाडियों को विभिन्न राज्यो के रणजी ट्राफी खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिला। इससे पूर्व भी मनीष पालीवाल ने झालावाड, डूंगरपुर, भीलवाडा तथा राजसमन्द में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी जिले का प्रतिनिधित्व किया तथा वर्ष 07 में आरसीए द्वारा मनीष को बेस्ट टेलेन्टेड प्लेयर का अवार्ड से नवाजा गया, वर्ष 07 में भास्कर कप के अन्तर्गत हुए सभी मैचों में मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट आलराउण्डर तथा मैन ऑफ दी सीरीज रहा।
विद्यालय में आयोजित समारोह में प्राचार्य यूके झा ने अभिजीतसिंह व मनीष को सम्मानित किया।

No comments: