राजसमन्द। दिए गए चैक में कांट-फांस कर धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मुखर्जी चौराहा स्थित पेरेडाइज इलेक्ट्रोनिक संचालक बाबूलाल पुत्र रूपलाल पूर्बिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि भोपालपुरा उदयपुर स्थित एक कम्पनी के सेल्समेन सीपी सिंह व तारिक से गत वर्ष 93 हजार रुपए का सामान खरीदा। खरीदारी के वक्त उसने सेल्समेन व संचालक गिरिश माहेश्वरी को उक्त राशि नकद देने लगा तो उन्होंने कम्पनी पॉलिसी के तहत नकद राशि की बजाय चेक लेने को तवज्जो दी जिस पर उसने दस जून 2008 की तारीख अंकित कर चेक उन्हें दिया। बाबूलाल ने बताया कि उक्त लोगों ने चेक की तारीख को काट कर 10 अगस्त 08 कर दिया और अदालत में एक सिविल वाद दायर कर दिया। बाबूलाल के अनुसार कम्पनी संचालक व सेल्समेन ने स्वयं के फायदे के लिए उक्त काट-फांस कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment