Wednesday, February 25, 2009

अरे द्वार पालो कन्हैया से कहना दर पे तुम्हारे सुदामा खडा है . . .

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में श्री सांवरिया मित्र मंंडल के तत्वावधान में आयोजित एक शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायकों की मधुर प्रस्तुतियों ने ग्रामीण भक्ति के रस से सराबोर हो गए। भजन संध्या के प्रारंभ में भजन गायिका गिरिजा जोशी ने गणपति वंदना की। कुरज के भजन गायक रूस्तम मोहम्मद ने भजन कीर्तन गोविन्द बोलो गोपाल बोलो के कीर्तन कराया जिस पर ग्रामीण झूम उठे। उन्होने भजन की है रात बाबा आज थाने आनो पडेला, अरे द्वार पाली कन्हैया से कहना दर पे तुम्हारे सुदामा खडा है आदि भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में घनश्याम वैष्णव ने वो महाराणा प्रताप कटे वो एकलिंग दिवान कटे, कृष्ण भजन राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो विवाह की प्रस्तुतियां दी। भजन गायिका गिरिजा जोशी ने माताजी का भजन काई बाजे काई बाजे माता जी थाका मंदरिया में काई बाजे की प्रस्तुति से ग्रामीण भाव विभोर हो गए। भजन संध्या के मध्य में सांवरिया मित्र मंडल की ओर से सुखे मेवे का प्रसाद का भी वितरण किया गया। भजन संध्या की शुरूआत में सांवरिया सेठ की पूजा अर्चना की व भजन गायकों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजन से जुडे राजेन्द्र पोखरना, सर्व व्यापार संघ के दिनेश तातेड, महामंत्री विजय प्रकाश पीपाडा, महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष प्रवीण पीपाडा, उपाध्यक्ष ललित कच्छारा, सचिव बलवंत ओस्तवाल, मेडिकल रिलिफ सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश तातेड, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष परसराम काबरा, डॉ राजकुमार खोलिया, खदायान व्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश पोरवाल, कन्हैयालाल तातेड सहित बडी संख्या में कस्बे के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। संचालन राकेश चपलोत ने किया।

No comments: