राजसमन्द। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ कीे बैठक रविवार को संभाग महामंत्री मोतलाल कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों व आन्दोलन के लिए रूपरेखा तय की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द कुमावत ने संघ को सभी सातो तहसीलों में विद्यार्थी मित्रो को जोडकर संघ को मजबूत करने का आह्वान किया। संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार हमें निरन्तर व स्थायी रोजगार नही देती है तो विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ सडकों पर उतरेगा जिसका सामना करने के लिए राज्य सरकार तैयार रहे। उन्होने कहा कि अगर सरकार 15 मार्च तक स्थायी रोजगार का आदेश नही देती है तो राजस्थान के 46 हजार विद्यार्थी मित्र शिक्षक लोक सभा चुनाव में कांग्रेस का बहिस्कार करेंगे। संरक्षक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी को अपने क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे व काले झण्डे दिखाए जाएंगे। जोधपुर में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने गए विद्यार्थी मित्रों के साथ शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ कडी निन्दा करता है।
बैठक मे जिला महासचिव भूपेन्द्र दाधीच, धर्मचंद माली, महावीर सिंह चौहान, लियाकत हुसैन, भैरूलाल सांवरिया, निर्मल पालीवाल, तेजपालसिंह, लक्ष्मण कुमार शर्मा, भंवरसिंह चौहान, संजय कुमार, भगवान सिंह,किशनलाल, रणवीरसिंह सहित सैकडों विद्यार्थी मित्र शिक्षक उपस्थित थे।
बैठक मे जिला महासचिव भूपेन्द्र दाधीच, धर्मचंद माली, महावीर सिंह चौहान, लियाकत हुसैन, भैरूलाल सांवरिया, निर्मल पालीवाल, तेजपालसिंह, लक्ष्मण कुमार शर्मा, भंवरसिंह चौहान, संजय कुमार, भगवान सिंह,किशनलाल, रणवीरसिंह सहित सैकडों विद्यार्थी मित्र शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment