Saturday, February 28, 2009

ट्रैक्टर बेकाबू होकर नहर में गिरा, एक की मृत्यु चार घायल

राजसमन्द। शहर के सिंचाई विभाग उद्यान पाल के नीचे वांसोल गांव के समीप शुक्रवार शाम श्रमिकों से भरा एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर सूखी नहर में गिर गया जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 व कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह, भूपेश मौके पर पहुंचे और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह ने बताया कि हादसे में बालाजी नागौर निवासी सीताराम (22) पुत्र चतराराम मेघवाल की मृत्यु हो गई जबकि चौमू बीकानेर निवासी जेठाराम पुत्र लक्ष्मणलाल, लालपुरा कुंवारिया निवासी लालचंद पुत्र नगजीराम पूर्बिया, बालाजी नागोर निवासी कैलाश पुत्र रामु नाई और पुखराज पुत्र तुलसाराम मेघवाल घायल हो गए। मृतक का शव शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। पोस्टमार्टम शनिवार दिन में होगा। मृतक एवं घायल के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। सिंह ने बताया कि उक्त श्रमिक वांसोल गांव के समीप वाघेरी नाका जलप्रदाय योजना के तहत पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण कार्य में लगे हुए थे। शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर में सवार होकर उक्त सभी खमनोर क्षेत्र के रावों की गुड़ली गांव जा रहे थे। वांसोल गांव के समीप ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और राजसमन्द झील की सूखी नहर में गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: