राजसमन्द। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोल से इको क्लब के 42 छात्र-छात्राओं ने अणुविभा में शैक्षिक भ्रमण किया। प्रबंध निदेशक विमल जैन ने बताया कि बालको ने नंदनवन में मुक्त भ्रमण किया, झूले, फिसल पट्टी, भूल भूलैया व आरोहण-अवरोहण का जमकर आदंन लिया। छात्र-छात्राओं को अणुविभा में निर्मित व सृजिक कक्ष अणुव्रत दीर्घा, भाव जागरण गुफा, चित्त एकाग्रता गुफा, गुडियाघर, विज्ञान कक्ष आदि प्रवृतियों का प्रभा सनाढ्य ने अवलोकन किया। इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने मुक्त भ्रमण, जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान, पुस्तक अध्ययन व अन्तर्निहित क्षमताओं की पहचान के लिए भावात्मक संवाद का आयोजन किया।
No comments:
Post a Comment