राजसमन्द। श्रीकृष्ण गु्रप राजसमन्द के तत्वावधान मे 23 फरवरी सोमवार को महाशिवरात्री पर्व बडी धूमधाम से मनाया जाएगा।
गु्रप अध्यक्ष सुरेश राव ने बताया कि शिवरात्री के दिन सौ फीट रोड बालाजीनगर में स्थित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर के यहां प्रात: सवा सात बजे से पूजा विधि विधान से प्रारंभ होगी जिसमें सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को पंचामृत से स्नान करवाया जाएगा तत्पश्चात शिवलिंग पर गाय के दूध से दुग्धाभिषेक किया जएगा। इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को आंकडे व विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रंगार किया जाएगा और विचित्र झांकी सजाई जाएगी तथा धतुरे के फल व पंच मेवा, सवा किलो भांग का भोग धराया जाएगा। मंदिर पूजारी महंत जसरामदास महाराज ने ने बताया कि शिवरात्री की चलती तैयारी व विभिन्न शिवालयों सहित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर विद्युत सज्जा कर शिवालयों को सजाया जा रहा है। शिवरात्री के दिन ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि में स्थानीय कलाकार भक्ति संध्या में भजनों की रसधारा बहाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में मंदिर मंडल के कैलाश भोई, चन्द्रेश भेाई, अनिल शर्मा, हीरालाल माली, गोपाल भोई सहित कई कार्यकर्ता तैयारी में लगे रहेंगे।
इधर श्री चौमुखा महादेव मंदिर में भी शिवरात्री की भव्य तैयारियां की जा रही है। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि 400 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में रंगरोगन के साथ आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है। उन्होने बताया कि भजन संध्या के साथ ही रात्रि के विशेष झांकी के दर्शन होंगे।
गु्रप अध्यक्ष सुरेश राव ने बताया कि शिवरात्री के दिन सौ फीट रोड बालाजीनगर में स्थित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर के यहां प्रात: सवा सात बजे से पूजा विधि विधान से प्रारंभ होगी जिसमें सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को पंचामृत से स्नान करवाया जाएगा तत्पश्चात शिवलिंग पर गाय के दूध से दुग्धाभिषेक किया जएगा। इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को आंकडे व विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रंगार किया जाएगा और विचित्र झांकी सजाई जाएगी तथा धतुरे के फल व पंच मेवा, सवा किलो भांग का भोग धराया जाएगा। मंदिर पूजारी महंत जसरामदास महाराज ने ने बताया कि शिवरात्री की चलती तैयारी व विभिन्न शिवालयों सहित ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर विद्युत सज्जा कर शिवालयों को सजाया जा रहा है। शिवरात्री के दिन ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि में स्थानीय कलाकार भक्ति संध्या में भजनों की रसधारा बहाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में मंदिर मंडल के कैलाश भोई, चन्द्रेश भेाई, अनिल शर्मा, हीरालाल माली, गोपाल भोई सहित कई कार्यकर्ता तैयारी में लगे रहेंगे।
इधर श्री चौमुखा महादेव मंदिर में भी शिवरात्री की भव्य तैयारियां की जा रही है। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि 400 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर में रंगरोगन के साथ आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है। उन्होने बताया कि भजन संध्या के साथ ही रात्रि के विशेष झांकी के दर्शन होंगे।
No comments:
Post a Comment