Monday, February 23, 2009

वॉलीबाल प्रतियोगिता फाइनल में एमडी ने भाणा को हराया

राजसमन्द। श्री कुमावत समाज नवयुवक मंडल एमडी के तत्वावधान में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी बालूराम कुमावत थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मेें मन्नलाल कुमावत उपस्थित थे। उद्घाटन मैच एमडी तथा धोइन्दा के बीच खेला गया जिसमें एमडी टीम विजयी रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत ने सामाजिक एकता का स्त्रोत खेलकूद प्रतियोगिता को बताया जिससे खिलाडियों में एकता की भावना जागृत होती है।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमडी टीम व भाणा के बीच खेला गया जिसमें एमडी टीम विजयी रही जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भाणा टीम के कैलाश कुमावत को चुना गया। प्रतियोगिता के निर्णायक जिला वॉलीबाल प्रशिक्षक चांद खां पठान और शारीरिक शिक्षक धर्मेंन्द्र गुर्जर थे। समापन समारोह की अध्यक्षता मन्नालाल कुमावत ने की, मुख्य अतिथि प्रगति स्कूल एमडी के संस्थापक रामलाल कुमावत थे जबकि विशिष्ट अतिथि नानालाल सिंदड, चम्पालाल कुमावत, रामचन्द्र साडीवाल आदि थे। कार्यक्रम का प्रतिवेदन संगठन मंत्री हिम्मत लाल कुमावत ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात स्नेहभोज कार्यक्रम सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बनवारीलाल कुमावत, बालकृष्ण कुमावत, युवराज कुमावत, प्रकाश कुमावत, देवीलाल, विकास आदि कई नवयुवक एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

No comments: