Sunday, March 1, 2009

टेंकर से निकले टायर ने 3 जनो की जान ली

राजसमन्द। कांकरोली-भीलवाड़ा राजमार्ग पर लापस्या-टपरियाखेड़ी चौराहा के मध्य रविवार दिन में चलते टेंकर से निकले टायर ने सडक़ किनारे बैठे 3 व्यक्ति की जान ले ली जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार चूण्डावत की खेड़ी फतनगर निवासी दाधीच समाज के दस जने एक टेम्पो में सवार होकर खाखला गंगापुर (भीलवाड़ा) स्थित खजूरिया बावजी के दर्शन को जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे लापस्या से आगे उक्त लोगों ने सडक़ किनारे साथ लाए खाना खाने का मानस बनाते हुए पेड़ के नीचे खाना बैठ गए। इसी दौरान भीलवाड़ा से उदयपुर जा रहा खाली टेंकर वहां गुजरा और अचानक उसके पिछले दो पहिए निकल कर सीधे पेड़ के नीचे बैठे चूण्डावत खेड़ी फतहनगर निवासी भैरू लाल (35) पुत्र मोहन लाल दाधीच, अम्बालाल (65) पुत्र गोपीलाल दाधीच एवं चरवाहा टपरियाखेड़ी निवासी रामचंद्र (60) पुत्र वरदा खारोल को चपेट में ले लिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कुंवारिया थानाधिकारी दलपत सिंह व पुलिस दल तथा टपरियाखेड़ी, लापस्या गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और वाहन से घायलों को कुंवारिया चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान भैरू लाल दाधीच की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रामचंद्र व अम्बालाल को आरके चिकित्सालय के लिए रेफर किया। आरके चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रामचंद्र व अम्बालाल को उदयपुर के लिए रेफर किया लेकिन रामचंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने टेंकर को जब्त कर लिया है।
अन्यथा मृतक की संख्या बढ़ जाती : घटना के वक्त टेम्पों में से भैरूलाल, अम्बालाल और दो जने ही नीचे उतरे थे। शेष महिलाएं एवं बच्चे टेम्पों ही बैठे हुए थे। अन्यथा टेंकर के निकले टायर अन्य को भी शिकार बना देता।
केवल टायर को आते देख भौंचक्के रह गए : टेम्पो में सवार महिलाओं ने बताया कि टेंकर से टायर निकलते वक्त जोरदार रगड़ की आवाज सुनी वह कुछ समझ पाते इससे पहले सडक़ से तेज गति टायर की जोड़ी दौड़ते हुए नजर आए और कुछ ही देर में भैरूलाल, अम्बालाल की चीख सुनकर पेड़ की ओर दौड़ पड़े। इधर भैरूलाल की बहन भाई की मृत्यु होने पर बेसुध सी हो गई।

No comments: