Friday, March 20, 2009

दिन दहाडे क़ार से एक लाख 39 पार

राजसमन्द। शहर के कलेक्ट्रेट रोड़ पर आईडीबीआई बैंक के सामने शुक्रवार को आमेट निवासी एक व्यवसायी की कार से दिन-दहाडे चोर एक लाख 39 हजार रुपए चुरा कर ले गया। सूचना मिलने पर राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा एवं दल ने मौका मुआयना कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना के अनुसार आमेट निवासी अरविंद पुत्र कन्हैयालाल गेलड़ा शुक्रवार अपराह्न अपने सहयोगी करण सिंह के साथ राजसमंद आईडीबीआई बैंक शाखा पहुंचे और एक लाख 39 हजार रुपए निकलवाएं। राशि निकालने के दौरान उनका सहयोगी करण सिंह कम्प्यूटर लेपटॉप ठीक करवाने गया। रुपए निकालने के उपरांत गेलड़ा बैंक शाखा के बाहर चाय-नाश्ते की ठेले पर करण सिंह का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद जब करण सिंह वहां पहुंचा तो गेलड़ा ने करण सिंह को बैंक से निकलवाए रुपए की थैली कार में रखने के लिए दी। करण सिंह ने रुपए की थैली कार की अगली सीट पर रखा और दरवाजे बंद कर वापस चाय-नाश्ते के ठेले पर आ गया। कुछ देर बाद चाय-नाश्ता के उपरांत गेलड़ा व करण सिंह कार के पास पहुंचे और कार का दरवाजा खोला तो उन्हें रुपए से भरी थैली नदारद मिली। इस पर दोनों के होश उड़ गए। दोनों ने कार का चप्पा छान मारा और आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन रुपए नहीं मिले। सूचना मिलने पर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा, एसआई शक्ति सिंह मय दल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। पुलिस ने अरविंद गेलड़ा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: