राजसमन्द। सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने का झांसा देकर रेलमगरा क्षेत्र के पांच लोगों से करीब 67 हजार रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि पछमता निवासी दिनेश चंद्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि गत दिनों रेलमगरा कस्बे में मनी केयर फाइनेंस कम्पनी स्थापित की। जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर सूरजप्रताप सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार थे। उक्त कम्पनी से लोकल अभिकर्ता के तौर पर गलवा आमेट निवासी केशुलाल कुमावत को नियुक्त किया था। मनी केयर फाइनेंस कम्पनी ने सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने के लिए प्रचार किया जिस पर रेलमगरा क्षेत्र के पछमता निवासी दिनेशचंद्र अग्रवाल तथा पंकज थरपाल, रतन प्रजापत, सुआलाल रेगर व कैलाश चंद्र गाड़री ने ऋण के लिए आवेदन किया। कम्पनी के नियमानुसार उक्त सभी आवेदकों से उनके विभिन्न दस्तावेजों, ऋण किश्त के चैक ले लिए तथा दो प्रतिशत प्रोसेसिंग व फाइल चार्ज लिया। उक्त पांचों आवेदकों ने इसके लिए 67 हजार छह सौ रुपए केशुराम कुमावत के पास जमा करवा दिए। बदले में कम्पनी ने आवेदकों की जरूरत के मुकाबले ऋण के जनवरी माह के विभिन्न तारीखों के चैक दिए। आवेदकों ने जब उक्त चैक भुनाने के लिए बैंक में प्रस्तुत किए तो सामने आया कि कम्पनी के बैंक खाते में रुपए ही नहीं है। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर शुक्रवार को केशुलाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment