Thursday, March 5, 2009

रक्तदान शिविर 40 ने किया रक्तदान

राजसमन्द। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमन्द एवं महारानी गल्र्स बीएड कॉलेज देबारी (उदयपुर) के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को तुलसी साधना शिखर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिवर आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज की 40 छात्राओं एवं स्टाफ ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर ओंकार सिंह एवं तुलसी साधना शिखर के कार्याध्यक्ष भंवरलाल वागरेचा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ङ्क्षसह ने कहा कि विद्र्यािर्थयों में युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण की भावना सराहनीय कदम है। रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है। किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने में उनका यह योगदान महत्वपूर्ण होता है। शिविर समन्वयक रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मोगरा के नेतृत्व में डॉ संजय प्रकाश, तकनीशियन कमल वीरवाल एवं गुलाबचन्द ने रक्तदान करवाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मंत्री ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी वनशाला कार्यक्रम के तहत एक सप्ताह के लिए राजसमन्द आए हुए हैं जिसमें उन्हें जनसमूह के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इसी के तहत लगाए गए इस रक्तदान शिविर में छात्राओं का अपूर्व उत्साह देखा गया। अनेक छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया। कई छात्राओं ने जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया। शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव सीपी व्यास, देवेन्द्र सिंघवी, भंवर वागरेचा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश मंत्री, श्रीमती अंतिम शर्मा, डॉ रजिया बानू, राजेश परतानी, मृदु महाजन, मांगीलाल, लक्ष्मीलाल, धीरजसिंह आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इन्होने किया रक्तदान : शिवप्रताप, दिव्या मेनारिया, अल्का शुक्ला, पूजा भाटी, अभिलाषा पालीवाल, सुमन जोशी, भावना पाण्ड्या, नीलम तिवारी, भगवती काबरा, परिधि जैन, नीतू भण्डारी, रेणुका रावत, कविता माथुर, हीना सिंयाल, नीतू कृष्णावत, छाया शर्मा, शिल्पा माहेश्वरी, ज्योति शेखावत, राजकीर्ति मीणा, कान्ता कुमावत, कुसुम सालवी, मंजुला पाटोदिया, पिंकी राठौड, मधुबाला खोईवाल, रमा गोस्वामी, सीता मेणात, ममता कुमावत, पूजा पारिक, गोविन्द सनाढ्य, डिम्पल शर्मा, प्रकाशचन्द्र रेगर, अन्तिम शर्मा, धीरज ङ्क्षसह, राजेश परतानी, मृदु शर्मा, रजिया बानू, मांगीलाल मेघवाल, सरस्वती नोग्या, लक्ष्मीलाल डांगी, राजेश मंत्री ने रक्तदान किया।

No comments: