Thursday, March 5, 2009

चरित्र को चुने : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि धनवान और चरित्रवान में से किसी एक को चुनना हो तो हम चरित्रवान को चुनें। अगर चरित्र नहीं है तो मित्र ही क्यों न हो हम मित्र को नहीं, चरित्र को चुने। चरित्र ही जीवन की सबसे बडी उपलब्धि है। उक्त विचार मुनि ने गुरूवार को तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में चल रहे जीवन विज्ञान अभियान के तहत हरिता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। मुनि ने कहा हम जीवन में पदार्थ को नहीं, यथार्थ को चुनें। संसार को नहीं संस्कार को चुने। क्योंकि जीवन की सार्थकता सद्गुणों से है। उन्होने कहा कि धनवान और महान वह जिसके पास इमान है। मुनि ने छात्रो को इमानदार एवं चरित्रवान बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि धन खोया तो कुछ नहीं खोया, स्वास्थ्य खोया तो कुछ खोया, चरित्र खोया तो सब कुछ खो दिया। इसलिए चरित्र की सुरक्षा अतिआवश्यक है। इस अवसर पर मुनि कोमल, मुनि विकास, संस्थाप्रधान गोप कुमार, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, मंत्री कमलेश बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में जगजीवन चोरडिया, नवीन चोरडिया, साधना चोरडिया, प्रमिल चण्डालिया भी उपस्थित थे ।
पहल संस्थान की ओर से संगोष्ठी का आयोजन
राजसमन्द। पहल संस्थान की ओर से गुरूवार को महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती अरूणा शर्मा ने कहा कि प्रत्येक धर्म में कर्म को बडा महत्व दिया गया है। काम करते रहना मानवता का प्रथम गुण है इसीलिए स्वयं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बिना संकोच के कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण विकास संस्था एवं राजसमन्द अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक के चैयरमेन हरिसिंंह राठौड ने महिलाओ को सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी दी एवं बैंक की ओर से महिलाओ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही बैंक की ओर से मार्जिन मनी दिलाने की घोषणा की। पहल संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान ने संस्थान की ओर से चलाए रहे शिक्षा केन्द्र एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में जानकारी दी तथा संस्थान की ओर से महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम शुरू कर महिलाओं को उनसे जोडने पर जोर दिया। संगोष्ठी को मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल चौधरी, मार्बल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र पुरोहित, रूस्तम खां पठान, सरवर खां पठान ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में जुल्फिकार खां, अकबर खां, याजुल खां, नसीम बैगम, रजिया बैगम, सुहेल अली आदि उपस्थित थे।

No comments: