राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर पीपरड़ा गांव के समीप बीती रात ट्रक-मिनी ट्रक की सीधी भिड़ंत में मिनी ट्रक मालिक की मौके पर मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार रात करीब एक बजे हुए हादसे में मिनी ट्रक मालिक सिरसा कुडली निवासी राजपाल पुत्र रामधारी ब्राह्मण की मृत्यु हो गई। ट्रक चालक नरेश कुमार पुत्र बालकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और मिनी ट्रक मालिक राजपाल बंगलौर से मिनी ट्रक में मशीनरी सामान का लदान कर दिल्ली जा रहे थे। रात करीब एक बजे पीपरड़ा गांव से गुजरते वक्त पीछे से एक ट्रक ओवरटेक करता हुआ उसकी ट्रक के आगे आया और तेज ब्रेक लगा दिए जिससे मिनी ट्रक असंतुलित होकर ट्रक के पीछे भिड़ गई। हादसे में राजपाल और वह केबीन में फंस गए। नरेश ने बताया कि हादसे के बाद मार्बल से लदे ट्रक को उसका चालक ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पिता-पुत्र घायल : शहर के किशोरनगर मण्डा क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में जोधपुरा कुंवारिया निवासी रतन लाल पुत्र लालूराम रावत व उसका बेटा चंद्रजीत सिंह घायल हो गए। रतन लाल ने कार चालक के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रात करीब एक बजे हुए हादसे में मिनी ट्रक मालिक सिरसा कुडली निवासी राजपाल पुत्र रामधारी ब्राह्मण की मृत्यु हो गई। ट्रक चालक नरेश कुमार पुत्र बालकृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और मिनी ट्रक मालिक राजपाल बंगलौर से मिनी ट्रक में मशीनरी सामान का लदान कर दिल्ली जा रहे थे। रात करीब एक बजे पीपरड़ा गांव से गुजरते वक्त पीछे से एक ट्रक ओवरटेक करता हुआ उसकी ट्रक के आगे आया और तेज ब्रेक लगा दिए जिससे मिनी ट्रक असंतुलित होकर ट्रक के पीछे भिड़ गई। हादसे में राजपाल और वह केबीन में फंस गए। नरेश ने बताया कि हादसे के बाद मार्बल से लदे ट्रक को उसका चालक ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पिता-पुत्र घायल : शहर के किशोरनगर मण्डा क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में जोधपुरा कुंवारिया निवासी रतन लाल पुत्र लालूराम रावत व उसका बेटा चंद्रजीत सिंह घायल हो गए। रतन लाल ने कार चालक के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment