Tuesday, March 3, 2009

वनशाला शिविर 09 का उद्घाटन

राजसमन्द। शहर के तुलसी साधना शिखर पर मंगलवार को महारानी गल्र्स बीएड कॉलेज देबारी उदयपुर के वनशाला शिविर 09 का उद्घाटन हुआ। शिविर का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने भिती पत्रिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारकाधीश टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र सिह पाल एवं विशिष्ट अतिथि बालमुकन्दर सनाढ्य थे। उद्घाटन सत्र मे कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंत्री ने अतिथियों का स्वागत उपरना ओढाकर किया एवं शिविर के महत्व पर विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथियों ने शिविर को स्वपे्रक्षा एवं रूपांतरण से व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण माना। प्राध्यापक राजेश परतानी ने शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक रांका ने कहा कि छह दिनों में विद्यार्थियों द्वारा किए गए सामुदायिक कार्यों एवं समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। शिविर के दौराना छात्राध्यापिकाएं कांकरोली एवं राजनगर क्षेत्र की सामाजिक, ऐतिहासिक, पर्यावरणीय, पारिवारिक एवं आर्थिक आयामों पर अध्ययन करेंगी। कार्यक्रम का संचालन टीना सियाल एवं प्रीती डागरिया ने किया। मृदु शर्मा एवं डॉ रजिया बानो ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

No comments: