राजसमन्द। अमर्ट राजसमन्द की ओर से 255 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर वणाई पंचायत के सादडा गांव में आयोजित हुआ। शिविर में डॉ विजयकुमार खिलनानी 130 रोगियों की जांच कर दवाइयां दी। खिलनानी ने बताया कि अधिकतर वृद्ध रोगी खांसी, दमा व श्वसन बीमारियों से पीडित पाए गए। अधिकतर महिलाएं पेट में जलन, खून की कमी व जोडो के दर्द से परेशान थी। जबकि बच्चे मौसमी बीमारिया वाइरल बुखार व कुपोषण से ग्रस्त थे। डॉ खिलनानी ने कहा जब हमें कुछ मिनटों के लिए ही जब धुंए में रहनापउता है तब हम परेशान हो जाते है लेकिन हम जानबूझ कर धुम्रपान की बुरी आदत के कारण धुएं को अपने स्वस्थ फेफडों व श्वसन अंगों में भरते हुए बाहर निकालते है। कुछ ही वर्षोंं में स्वस्थ श्वसन अंग धुमिल व दुषित होकर रोग ग्रस्त हो जाते है। अगर हमें अपने बच्चों से प्यार हे एवं हम उनका भला चाहते है तब धुम्रपान पर व्यय करना बन्द कर बच्चों के लिए दूध व सब्जियोंंं की व्यवस्था करनी चाहिए। शिविर में कमलेश गुर्जर, सोहनलाल गुर्जर, उमा शंकर व गंगाराम गुर्जर ने शिविर व्यवस्था में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment