Monday, March 9, 2009

कन्या सुरक्षा रैली

राजसमन्द। तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्या सुरक्षा रैली निकाली गई। संस्था सहमंत्री श्रीमती ललिता चपलोत ने बताया कि भिक्षु बोधिस्थल से भारत विकास परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा कर्णावट ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की रैली भवरियां, शीतलामाता गली होते हुए बस स्टेण्ड से सदर बाजार, दाणी चबुतरा, कोठार होते हुए कलालवाटी, हॉस्पीटल रोड से कलेक्ट्रेट पहुंची वहां अतिरिक्त जिला कलक्टर टीकमचन्द बोहरा तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

No comments: