राजसमन्द। सगाई के वक्त दिए आभूषण हड़प कर शादी नहीं करवाने के आरोप में देलवाड़ा थाने में एक वृद्ध सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार गुड़ली देलवाड़ा निवासी कूका पुत्र अमरा डांगी ने थाने में रिपोर्ट दी कि मावली थाना क्षेत्र के सोंदलाई गांव के उदय लाल पुत्र हकमा डांगी ने अपनी बेटी ज्ञानी देवी की सगाई उसके बेटे से की। उस वक्त ज्ञानी को परम्परानुसार आभूषण पहनाए गए। तब ज्ञानी के नाबालिग होने से शादी नहीं हो सकी। ज्ञानी के बालिग होते ही उदय लाल डांगी, उसकी पत्नी मीरा डांगी, बहन वाली डांगी ने अन्यत्र शादी करवा दी। सगाई के वक्त दिए आभूषण मांगने पर देने से इनकार कर दिया।
चौधरी ने संभाला राजनगर कोतवाल का कार्यभार
राजसमन्द। शहर के राजनगर थाना कोतवाल के पद पर मंगलवार को विद्या प्रकाश चौधरी ने कार्य भार ग्रहण कर लिया। पुलिस मुख्यालय जयपुर पर तैनात चौधरी का हाल ही में राजनगर थाने में स्थानांतरण हुआ। चौधरी मूलत: पीपराली थाना रघुनाथगढ़ जिला सीकर के निवासी है।
पुलिस के अनुसार गुड़ली देलवाड़ा निवासी कूका पुत्र अमरा डांगी ने थाने में रिपोर्ट दी कि मावली थाना क्षेत्र के सोंदलाई गांव के उदय लाल पुत्र हकमा डांगी ने अपनी बेटी ज्ञानी देवी की सगाई उसके बेटे से की। उस वक्त ज्ञानी को परम्परानुसार आभूषण पहनाए गए। तब ज्ञानी के नाबालिग होने से शादी नहीं हो सकी। ज्ञानी के बालिग होते ही उदय लाल डांगी, उसकी पत्नी मीरा डांगी, बहन वाली डांगी ने अन्यत्र शादी करवा दी। सगाई के वक्त दिए आभूषण मांगने पर देने से इनकार कर दिया।
चौधरी ने संभाला राजनगर कोतवाल का कार्यभार
राजसमन्द। शहर के राजनगर थाना कोतवाल के पद पर मंगलवार को विद्या प्रकाश चौधरी ने कार्य भार ग्रहण कर लिया। पुलिस मुख्यालय जयपुर पर तैनात चौधरी का हाल ही में राजनगर थाने में स्थानांतरण हुआ। चौधरी मूलत: पीपराली थाना रघुनाथगढ़ जिला सीकर के निवासी है।
No comments:
Post a Comment