राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के टाडावाड़ा गुजरान गांव में दस वर्ष पूर्व बाड़े का फर्जी पटïटा बनाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार टाडावाड़ा गुजरान निवासी माना पुत्र उदा गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि गांव के धन्ना लाल पुत्र पन्नालाल ब्राह्मण, सुंदर बाई, पन्नालाल एवं गोपाल राजपूत ने वर्ष 1999 में उसके बाड़े का फर्जी पट्टा तैयार हड़प लिया।
भाइयों के झगड़े में तीन जख्मी
राजसमन्द। जिले के खमनोर थानान्तर्गत कूंठवा गांव में पारिवारिक रंजिशवश दो भाइयों के बीच झगड़ा होने से तीन जने जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार कूंठवा गांव में पोखर पुत्र भैरा रेगर व रोशन पुत्र भैरा रेगर के बीच सोमवार शाम को पारिवारिक रंजिशवश लाठी-भाटा जंग हो गई। इस हादसे में पोखर व उसका बेटा भूरा तथा रोशन लाल का बेटा घायल हो गया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल करवाने के उपरांत दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार टाडावाड़ा गुजरान निवासी माना पुत्र उदा गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी कि गांव के धन्ना लाल पुत्र पन्नालाल ब्राह्मण, सुंदर बाई, पन्नालाल एवं गोपाल राजपूत ने वर्ष 1999 में उसके बाड़े का फर्जी पट्टा तैयार हड़प लिया।
भाइयों के झगड़े में तीन जख्मी
राजसमन्द। जिले के खमनोर थानान्तर्गत कूंठवा गांव में पारिवारिक रंजिशवश दो भाइयों के बीच झगड़ा होने से तीन जने जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार कूंठवा गांव में पोखर पुत्र भैरा रेगर व रोशन पुत्र भैरा रेगर के बीच सोमवार शाम को पारिवारिक रंजिशवश लाठी-भाटा जंग हो गई। इस हादसे में पोखर व उसका बेटा भूरा तथा रोशन लाल का बेटा घायल हो गया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल करवाने के उपरांत दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment