राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजस्थान प्रान्त की प्रान्तीय परिषद के वर्ष्ष 2009-10 के किशनगढ में सम्पन्न हुए चुनाव में राजसमन्दं के कमलकिशोर व्यास को प्रान्तीय महासचिव एवं दिनेश मित्तल को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह मे समर्पण पत्रिका के श्रेष्ठ सम्पादन के लिए सम्पादक प्रमोद कुमार जैन तथा सह सम्पादक कुशलेन्द्र दाधीच को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला सक्रीयता के लिए प्रान्तीय महिला प्रमुख श्रीमती पुष्पा कर्णावट का भी सम्मान किया गया। प्रान्त स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर राजसमन्द शाखा, गुरूवन्दन-छात्र अभिनन्दन का श्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजित करने पर नाथद्वारा शाखा तथा पशु मेले के दोरान उत्तम जल व्यवस्था के लिए देवगढ शाखा को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सबरवाल का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment