राजसमन्द। राजस्थान प्रदेश का आचार्य कुल का प्रान्तीय अधिवेशन रविवार को साधना शिखर राजसमन्द पर आयोजित हुआ। अधिवेशन में स्वतंत्रता सेनानी व गांधी वादी नेता दीनदयाल दशोत्तर का सान्निध्य रहा तथा अध्यक्षता प्रदेश आचार्य कुल के महेन्द्र प्रताप बया ने की। अधिवेशन में उदयपुर, भीलवाडा, राजसमन्द, नाथद्वारा, रेलमगरा से विभिन्न कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यवाही अध्यक्ष जीतमल कच्छारा ने अतिथियाें का स्वागत किया। अधिवेशन में त्रेवार्षिक बजट एवं कार्यसमिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में दीनदयाल दशोत्तर, जीतमल कच्छारा, पूर्णचंद बडाला, शंकरलाल काबरा ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमेंे सर्वसम्मति से जीतमल कच्छारा को राजस्थान आचार्य कुल का अध्यक्ष बनाया गया। अधिवेशन में रामचन्द्र पालीवाल नाथद्वारा, आबिद अली, मोहनलाल पुरोहित, लक्ष्मीनारायण, श्यामसुन्दर सोमानी, भारती तैलंग, प्यारेलाल गोस्वामी, अफजल, केके गौड, भगवत शर्मा, मीठालाल गौड, बालकृष्ण गर्ग आदि ने भाग लिया। अधिवेशन में राष्ट्रीय आचार्य कुल की अध्यक्ष डॉ मनोरमा शर्मा के निधन पर श्रध्दांजलि अर्पित की गई तथा नवीन अध्यक्षा डॉ प्रवीाा देसाई को बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment