Monday, March 16, 2009

गैर नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन

राजसमन्द। शिवम ग्रुप राजसमन्द की ओर से गैर नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन मंगलवार को शीतला माता चौक राजनगर में किया जाएगा। गु्रप अध्यक्ष प्रदीप खत्री ने बताया कि होली के पर्व पर शितला माता चौक में गैर नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चे, युवा एवं पुरूष रंग बिरंगी पोषाकाें में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सुन्दर काण्ड के साथ भजन संध्या की प्रस्तुति लालसिंह राठौड एण्ड पार्टी द्वारा दी जाएगी। साथ ही शितला माता सप्तमी के दिन शितला माता पूजन का कार्यक्रम भी होगा जिसमें क्षेत्र की महिलाएं पूजन करेंगी।

No comments: