राजसमन्द। राजसमन्द तहसील के समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानाें की वाक्पीठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय धोइन्दा में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचन्द्र खण्डेलवाल के मुख्य आतिथ्य तथा ब्रजेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वशिक्षा के खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी महेन्द्र सिह झाला, वाक्पीठ अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, सचिव शम्भुलाल दशोरा, अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय अशोक पालीवाल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य घनश्याम दैया तथा गिरिजा शंकर पालीवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्डेलवाल ने संस्थाप्रधान से आह्वान किया कि वे स्वयं जागरूक रहकर विद्यालयी गतिविधियाें में सफलता प्राप्त करे। घनश्याम दैया ने वर्तमान मेंे चुनौतियों भरे दायित्व पर जागरूक रहकर गुणवत्ता युक्त शिक्षण देने का आह्वान किया। ब्रजेन्द्र कुमार सोनंकी ने समय का सही उपयोग करके शैक्षिक, सह शैक्षिक और अन्य गतिविधियाें में अधिक उपलब्धियाें प्राप्त की जा सकती है। जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था के बारे में परीक्षा संयोजक प्यारे लाल कुमावत ने जानकारी दी तथा जिला वाक्पीठ सचिव शम्भूलाल दशोरा ने वाक्पीठ की कार्यप्रणाली, दायित्व और वर्तमान में स्थिति पर विचार प्रकट किए। प्रारंभ में विद्यालय की संस्थाप्रधान सरोज भट्ट एवं बाउप्रावि की संस्थाप्रधान मंजू व्यास ने अतिथियाें का माल्यार्पण, इकलाई और तिलक द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर टेलर ने किया और आभार कमला खण्डेलवाल ने ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment