राजसमन्द। बीएसएनएल की ओर से कांकरोली में सोमवार को संचार मेला आयोजित किया गया। उपमण्डल अधिकारी फोन्स संजय सनाढय ने बताया कि उपभोक्ताआें को ब्रोडबेंड के प्लानाें के बारे में जानकारी दी गई। वहीं वायरलेस केश कार्ड, प्रीपेड सीम, राजस्थान अनन्त लाईफटाइम के बारे में उपभोक्ताआें में काफी उत्साह देखा गया। उपभोक्ताआें की पूरे दिन बडी संख्या में भीड रही। मेले में उपभोक्ताआें को प्रिपेड मोबाइल जनरल कनेक्शन, प्रिपेड राजस्थान अनन्त लाईफ टाइम, वायरलेस टेलिफोन कनेक्शन, ब्रोडबेंड कनेक्शन तथा वायरलेस इन्टरनेट केश कार्ड दिए गए।
No comments:
Post a Comment