Monday, March 16, 2009

कुंवारिया में प्रतिभावान छात्रा सम्मान समारोह

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह में छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष परसराम काबरा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बालिका शिक्षा को बढावा दिया जाना आवश्यक है। बालिकाएं पढ़ती है तो दो घरों का भविष्य उजवल होता है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं शिक्षा केवल जरूरत के लिए ही ग्रहण नहीं करे अपितु यह लक्ष्य रखे कि सर्वोत्तम शिक्षा और हमेशा अग्रणी रहे। समारोह को सरपंच राजेश्वरी सेन, उप सरपंच भंवरलाल, महावीर इंटरनेशनल के प्रवीण पीपाड़ा, लोकेश राजोरा, खाद्यान्न मण्डल के गणेश पोरवाल, हाजी गफूर मोहम्मद, स्नेहलता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रमा शर्मा, जयमाला सालवी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हीना मूंदड़ा, शीतल ओस्तवाल, अंकिता मूंदडा, रेखा सुथार, निराली जोशी आदि प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रवीण पीपाउा ने एक हजार लीटर सिंथेटिक टंकी भेंट की। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया।

No comments: