Monday, March 9, 2009

शांतिभंग के आरोप में पांच गिरफ्तार

राजसमन्द। जमीन की रंजिशवश जान से मारने की धमकियां देने पर खमनोर थाना पुलिस ने पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उनवास गांव में श्रेणीलाल पुत्र मोती श्रीमाल के साथ झगड़ा कर उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गांव के सवा पुत्र उदा गमेती, झवेरा पुत्र गमाना गमेती, गोवद्र्धन पुत्र झवेरा, थाना पुत्र गमाना और डालू पुत्र गमाना को गिरफ्तार किया गया। खमनोर पुलिस ने पिछले दिनों सगरून गांव में हुई मारपीट के मामले में तफ्तीश के दौरान शांतिभंग कर रहे कीक सिंह पुत्र सरदार सिंह को गिरफ्तार किया।

No comments: