राजसमन्द। शहर के धोइंदा क्षेत्र से गत दिनों लापता हुई किशोरी एवं युवक के बारे में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं दोनों को उदयपुर तक ले जाने वाले चालक से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने बताया कि धोइंदा से गत गुरुवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली किशोरी को अगवा करने के आरोपी हरीश लौहार की तलाश में दल लगे हुए है। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान उदयपुर तक दोनों को छोडऩे वाले चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार रात को हरीश ने उससे सम्पर्क किया और अगले दिन उदयपुर चलने के लिए वाहन के बारे में पूछताछ कर उसी का वाहन साढ़े सात सौ रुपए में किराये पर लिया। गुरुवार सुबह उसके पास हरीश का फोन आने पर उसने वाहन को हरीश के घर के बाहर खड़ा कर दिया और कुछ देर बाद हरीश उसमें सवार होकर उदयपुर के लिए निकला। जावद मोड के समीप उक्त किशोरी दिखी जिसे हरीश ने अंदर बैठा लिया। इसके बाद दोनों को उदयपुर में उदयापोल इलाके में छोड़ कर वह वापस आ गया। चालक के मोबाइल पर हरीश के सेलफोन नम्बर पर पुलिस ने बातचीत की लेकिन अब तक वह स्वीच ऑफ ही बता रहा है। पुलिस हरीश के सेलफोन की कॉल डिटेल निकवाल रही है।
No comments:
Post a Comment