Friday, March 13, 2009

कार की टक्कर से तीन घायल

राजसमन्द। नाथद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर राबचा के समीप शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवक कार की टक्कर से घायल हो गए। वृत्त निरीक्षक अनिल मीणा ने बताया कि श्रीनाथ कॉलोनी ए निवासी सोहनलाल पालीवाल (28) पुत्र उदयलाल पालीवाल, लोधाघाटी निवासी ईश्वर पालीवाल (17) पुत्र गोपाल पालीवाल व कानजी का हाटा उदयपुर हाल गोविन्द चौक निवासी यशवंत जोशी (40) पुत्र लक्ष्मीनारायण जोशी मोटरसाइकिल पर उदयपुर जा रहे थे। इस दौरान राबचा के समीप एक लाल रंग की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय गोवर्द्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: