राजसमन्द। कुंभलगढ एक सप्ताह पूर्व एक युवक के अपहरण के आरोपी दो भाइयों को मुखबीर की सूचना पर केलवाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर बंधक को मुक्त कराया।पुलिस के अनुसार गत सात मार्च को समीपवर्ती गामडी में अपने घर में सोये डालूसिंह (22) का रात्रि कोदार निवासी भूरसिंह एवं आठ दस अज्ञात लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया।मामला युवक की मां मोहनी देवी खखड ने दर्ज कराया था। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर एएसआई लक्ष्मणलाल एवं सुरेशचन्द्र ने मय जाप्ता कोदार के जंगल से डालूसिंह को आरोपी भूरसिंह एवं मोहनसिंह निवासी कोदार के चंगुल से मुक्त करा दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment