राजसमन्द। लोक अधिकार मंच राजसमन्द के नगर अध्यक्ष फतहलाल अनोखा ने बताया कि आगामी 15 मार्च रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाने की योजना बैठक ज्ञान ज्योति बाल मंदिर में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसन्तीलाल सरूपरिया के मुख्य अतिथि एवं दिनेश चन्द्र सनाढ्य, सम्पत लड्डा, नरेन्द्र सिंह, भगवत शर्मा, कल्याण विजयवर्गीय, शम्भु पुरी, रतनलाल पूर्बिया, दुर्गाप्रसाद शर्मा सहित नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल व रेलमगरा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सहभागी रहे। कार्यक्रम की सफलता ेक लिए व्यवस्था वितरण कर दी। नरेन्द्र सिंह एवं सम्पत लड्डा ने उपभोक्ता दिवस को महिला समर्पित उपभोक्ता के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने स्वीकारा क्योंकि महिलाएं ही मूलरूप से घर संचालन करती है और वे ही मुख्य उपभोक्ता है। घरेलू गेस, किराणा, यातायात, दवा आदि सभी वस्तुओं से सीधी प्रभावित रहती है। रामचन्द्र पालीवाल एवं कल्याण विजयवर्गीय ने प्रस्ताव रखा कि नगर एवं जिले में कार्यरत सभी महिला संगठनों को बुलाया जाए एवं उनकी वार्ता रखी जाए। भगवत शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि आगामी माह 10 अप्रेल को जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के सहयोग से गोष्ठी रखी जाए जिस पर 18 वर्षों में क्या मिला व अभाव की पूर्ति कैसे करें पर चर्चा हो। बैठक का संचालन करते हुए अनोखा ने धन्यवाद देते हुए बताया कि उपभोक्ता दिवस जिला प्रशासन एवं जिला लोक अधिकार मंच के सहयोग से मनाएंगे।
No comments:
Post a Comment