राजसमन्द। जिले के रेलमगरा, देवगढ़ एवं कुंवारिया थाना क्षेत्र में दहेज की मांग कर आभूषण हड़पने ओर घर से निकालने पर तीन महिलाओं ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रेलमगरा थाने में लक्ष्मीपुरा निवासी श्रीमती रूक्मणी जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी गांव के देवजी जाट पुत्र नानालाल जाट से हुई। गत दिनों पति एवं ससुराल के लोगों ने आभूषण छिन कर उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रकार देवगढ़ थाने में मूणाखेड़ा भचेरडिया निवासी शानू गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि पिछले कई दिनों से पति सुरेश पुत्र लहरू गुर्जर एवं ससुराल पक्ष के सात लोगों ने पीहर से 50 हजार रुपए लाने का दबाव बनाते रहे। रुपए नहीं देने पर उक्त लोगों ने प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। कुंवारिया थाने में कुरज निवासी धायला पत्नी शाकिर ने अपने पति के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रेलमगरा थाने में लक्ष्मीपुरा निवासी श्रीमती रूक्मणी जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी गांव के देवजी जाट पुत्र नानालाल जाट से हुई। गत दिनों पति एवं ससुराल के लोगों ने आभूषण छिन कर उसे घर से निकाल दिया। इसी प्रकार देवगढ़ थाने में मूणाखेड़ा भचेरडिया निवासी शानू गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि पिछले कई दिनों से पति सुरेश पुत्र लहरू गुर्जर एवं ससुराल पक्ष के सात लोगों ने पीहर से 50 हजार रुपए लाने का दबाव बनाते रहे। रुपए नहीं देने पर उक्त लोगों ने प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। कुंवारिया थाने में कुरज निवासी धायला पत्नी शाकिर ने अपने पति के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment