राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के पिपली का बाडिय़ा गांव में बिना सूचना विस्फोट करने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस सम्बन्ध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पिपली का बाडिय़ा निवासी हजारी सिंह पुत्र केसर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि धोलादाता निवासी छगन पुत्र जवान सिंह ने पिछले दिनों उसके मकान के बाहर बिना पूर्व सूचना के विस्फोट किया जिससे उसके चोटे आई। पुलिस ने मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है।
विस्फोटक ले जाते एक गिरफ्तार : केलवा थाना पुलिस ने देवतलाई क्षेत्र से अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करते खाजुपुर रूपनगढ़ निवासी रामनिवास खेमाराज जाट को हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह ने गिरफ्तार किया।
शराब जब्त : चारभुजा थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब के 22 पव्वे ले जा रहे सेवंत्री निवासी उदय लाल पुत्र सरदार हरिजन को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पिपली का बाडिय़ा निवासी हजारी सिंह पुत्र केसर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि धोलादाता निवासी छगन पुत्र जवान सिंह ने पिछले दिनों उसके मकान के बाहर बिना पूर्व सूचना के विस्फोट किया जिससे उसके चोटे आई। पुलिस ने मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है।
विस्फोटक ले जाते एक गिरफ्तार : केलवा थाना पुलिस ने देवतलाई क्षेत्र से अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करते खाजुपुर रूपनगढ़ निवासी रामनिवास खेमाराज जाट को हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह ने गिरफ्तार किया।
शराब जब्त : चारभुजा थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब के 22 पव्वे ले जा रहे सेवंत्री निवासी उदय लाल पुत्र सरदार हरिजन को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment