Sunday, March 22, 2009

केलवा में ओबीसी कार्यकर्ता सम्मेलन

राजसमन्द। कांग्रेस अन्य पिछडा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार तंवर ने कहा कि गांवाें के लोगाें को शहर जाकर जो रोजगार मिलता था वो अब यूपीए की सरकार द्वारा रोजगार गारन्टी योजना चालू करने से गांवो के लाेंगाें को गांवाें में ही रोजगार मिल रहा है। तंवर शनिवार को केलवा चौराहा पर कांग्रेस व अन्य पिछडा वर्ग के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो रहा है, राजस्थान में 80 से अधिक जाति ओबीसी वर्गसेविास कर रही है, 52 प्रतिशत वर्ग से आती दलितों, आदिवासियाें,गरीब वर्ग को कांग्रेस ने उपर उठाने के लिए पूरे जोर से कार्य किया। 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिया, 2.5 से 4.5 लाख नोकरियाें में ओबीसी वर्ग के लोगाें को नोकरियां दी गई , परंतु भाजपा के शासन में सुई की नोक के बराबर ओबीसी वर्ग को कुछ नहीं दिया। किसानाें को कांग्रेस सरकार ने कृषि उपकरण खरीद कर दिए सस्ती दर पर लोन दिया गया। उन्होने कार्यकर्ताआें से टारगेट 25 को पूरा करने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर अपने मतदाताआें के युपीए सरकार की उपलब्धियाें को गिनाकर हाथ पर मतदान करने की अपील करने का आह्वान कियां। सभा को ओबीसी प्रदेश महमंत्री प्रदीप चहल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वगृह राय मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर आत्मा सरपंच मूलाराम रेबारी, मार्बल ट्रक ऐसासिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र पुरोहित, महामंत्री रामनारायण पालीवाल, ओबीसी जिला कोषाध्यक्ष रामलाल तेली, युवराज चौधरी, सूरजाराम जांगीड, एनएसयूआई देहात जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव, उप सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, ओबीसी नगर अध्यक्ष भूरालाल कुमावत, उपाध्यक्ष अशोक सेन, महामंत्री बालकिशन लौहार, महामंत्री श्याम लाल चौधरी, उदयराम अहीर आदि ने आगन्तुक अतिथियाें का माल्यार्पण एवं साफा तथा इकलाई पहना कर स्वागत किया।

No comments: