Sunday, March 22, 2009

भाविप की ओर से नव वर्ष पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द के तत्वावधान में चैत्र शुक्ला एकम पर नव वर्ष का स्वागत करने के लिए त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे।
भाविप के मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर 26 मार्च को सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ होगा। 27 मार्च शुक्रवार को नववर्षक प्रभात वेला में प्रात: साढे सात बजे से नौ बजे तक कांकरोली चौपाटी, कबूतरखाना राजनगर, जिला परिषद चौराहा सौ फीट रोड पर परिषद सदस्याें द्वारा सभी नागरिकाें का तिलक लगाकर अभिनंद कर काली मिर्च, नीम, मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा। परिषद की ओर से नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। नव वर्ष की संध्या पर शाम सात से नौ बजे तक कांकरोली , धोइन्दा तथा राजनगर क्षेत्र में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा चयनित रंगोलियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कांकरोली मुख्य चौपाटी एवं दाणी चबुतर राजनगर पर विद्युत साा, दीप प्रवलन, मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा जाएगा। 28 मार्च को भारत विकास परिषद एवं राजसमन्द नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में शाम साढे सात बजे श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा जाएगा।

No comments: